भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को 109 रनों से हराया
गुरुवार, 19 मार्च 2015 (15:51 IST)
मेलबोर्न। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने बांग्लादेश पर 109 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारत की इस जीत के शिल्पकार रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) रहे, जिनकी बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 45 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई। उमेश यादव ने चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जड़ेजा ने दो दो विकेट लिए।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। भारत के इस बड़े स्कोर में रोहित शर्मा का शतक (137) और सुरेश रैना का अर्धशतक (65) शामिल रहा। बांग्लादेश की ओर से तसकीन अहमद तीन विकेट लेने में सफल रहे। रोहित शर्मा ने आज 126 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 137 रनों की पारी खेली और रैना के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई। मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर बांग्लादेश के लिए कोई साझेदारी नहीं बनने दी। 36 ओवरों के खेल के बाद बांग्लादेश का स्कोर 152/6 था। इसके बाद बांग्लादेश की पारी अधिकर देर नहीं चली और 45 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई।
303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पारी के सातवें ओवर में उमेश यादव ने तमीम इकबाल को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। इसी ओवर में कैस भी रन आउट हो गए और बांग्लादेश पर दबाव आ गया।
तीसरे विकेट के लिए मेहमुदुल्लाह और सरकार ने साझेदारी बनाने कमी कोशिश की, लेकिन शमी ने अपने दूसरे स्पैल में मेहमुदुल्लाह (21) को आउट करके बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। शिखर धवन ने मेहमुदुल्लाह का बाउंड्री लाइन पर बेहतरीन कैच लपका।
शमी ने अपने अगले ओवर में सरकार को विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। शमी ने एक के बाद एक दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 23 ओवर में 90 रनों पर चार विकेट खो चुकी थी।
बांग्लादेश को चौथा झटका लगने के बाद बांग्लादेश पूरी तरह दबाव में आ गई। और इसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और जडेजा ने दबाव में दिख रहे शकीब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा और टीम पूरी तरह पिछले कदमों पर आ गई।
बांग्लादेश के मुसिफिकुर रहीम ने मैच में अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने उनकी कोशिश कारगर सिद्ध नहीं हुई और अन्य बल्लेबाजों की तरह वे भी अपना विकेट गंवा बैठे।
बांग्लादेश के शब्बीर रहमान और नासिर हुसैन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम के हार के अंतर को कम करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इसी बीच बड़ा स्ट्रोक लगाने के प्रयास में नासिर हुसैन(35) अपना विकेट जडेजा को दे बैठे।
* भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में। * भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से हराया।
* उमेश यादव ने लिया विकेट। * बांग्लादेश के नौवें विकेट का पतन, रुबैल हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। * बांग्लादेश का स्कोर 44 ओवरों के बाद 192/8 * मोहित शर्मा ने मुर्तजा को विकेट के पीछे दोनी के हाथोें झिलवाया। * बांग्लादेश का आठवां विकेट भी गिरा, मुर्तजा एक रन बनाकर आउट। * जडेजा ने लिया विकेट।
* बांग्लादेश के शब्बीर रहमान और नासिर हुसैन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
* बांग्लादेश का स्कोर 42वें ओवर में 179/6
* बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, रहीम आउट * बांग्लादेश का स्कोर 34 ओवरों के बाद 133/5 * बांग्लादेश का स्कोर 31 ओवरों के बाद 114/5 * जडेजा ने लिया विकेट। * भारत को पांचवी सफलता, शकीब अल हसन 10 रन बनाकर आउट। * 26वें ओवर में बांग्लादेश के 100 रन पूरे। * बांग्लादेश का स्कोर 22 ओवरों के बाद 90/4 * शमी इस विश्व कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें। * मोहम्मद शमी ने लिया विकेट, शमी को दूसरी सफलता। * भारत को चौथी सफलता, सरकार 29 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश अब पिछले पैरों पर। * बांग्लादेश का स्कोर 17 ओवरों के बाद 80/3 * बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, महमदुल्लाह 21 रन बनाकर आउट। * बांग्लादेश की पारी संभली, स्कोर 16 ओवरों में 71/2 * बांग्लादेश के 50 रन पूरे, 13 ओवरों के बाद बांग्लादेश 54/2 * दो विकेट गिरने के बाद रन बनाने की गति धीमी हुई, बांग्लादेश 12 ओवरों के बाद 46/2 * बांग्लादेश का स्कोर आठ ओवरों के बाद 38/2 * बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवरों के बाद 33/2 * भारत को दूसरी सफलता, इमरुल काएस 6 रन बनाकर आउट। * भारत को बड़ी सफलता, तमीम इकबाल 25 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा।
* बांग्लादेश के सलामी बल्लेबेजों की तेज़ शुरुआत।
* पहले पांच ओवरों में बनाए 31 रन।
* एक ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3/0
पारी की शुरुआत में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतरीन टच में नजर आए। धवन और रोहित ने एक बार फिर विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
धवन भारत के पहले विकेट के रूप में आउट हुए, धवन ने 30 रन बनाए और शकीब अल हसन का शिकार बनें। अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी अपने दो विकेट गंवा दिए। शिखर धवन के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और रुबैल हुसैन की बाहर जाती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में अपना बहुमूल्य विकेट गंवा बैठे। कोहली ने मात्र तीन रन बनाए।
भारतीय टीम को आज शिखर धवन और विराट कोहली से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने आज खुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। एक समय भारतीय टीम ने 16 ओवरों में बिना नुकसान के 72 रन बना लिए थे, लेकिन शकीब अल हसन और रुबेल हुसैन ने धवन और कोहली को आउट करके भारतीय पारी की रन गति पर अंकुश लगा दिया।
भारतीय पारी के पहले 50 रन 57 गेंदों में बने, जबकि दूसरे 50 रन के लिए भारत को 98 गेंदों का सामना करना पड़ा। पारी के 26वें ओवर में भारत ने अपने 100 रन पूरे किए।
18वें ओवर में भारत का स्कोर 79/2 था। यहां से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने मैदान संभाला। रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया। जब हाथ खोलने का समय आया तब रहाणे तसकीन अहमद की गेंद पर शकीब अल हसन को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 19 रन बनाए और रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। क्रिकेट वर्ल्डकप के नॉक-आउट गेम में सौरव गांगुली के बाद शतक लगाने वाले रोहित भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बनें।
सुरैश रैना और रोहित शर्मा ने तेजी से बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को बढ़ाया। रोहित ने बेहतरीन शतक जमाते हुए भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
भारतीय की पारी के प्रमुख बिंदु अगले पन्ने पर
* भारत ने बांग्लादेश को दिया 303 रनों का लक्ष्य।
* भारत ने 50 ओवरों में 302 रन।
* भारत का छठवां विकेट गिरा, धोनी 6 रन बनाकर आउट।
* जडेजा की आतिशी बल्लेबाजी, भारत 300 के बेहद करीब।
* भारत का स्कोर 48 ओवरों के बाद 283/5
* भारत का स्कोर 47 ओवरों के बाद 273/5
* भारत का पांचवा विकेट गिरा, रोहित 137 रन बनाकर आउट।
* भारत का स्कोर 45 ओवरों के बाद 245/4
* भारत का स्कोर 44 ओवरों के बाद 241/4
* भारत का चौथा विकेट गिरा, रैना 65 रन बनाकर आउट।
* रोहित ने लगाया वर्ल्ड कप का पहला शतक, रोहित का यह वनडे का सातवां शतक।
* रैना का अर्धशतक पूरा, रैना ने जमाया वनडे का 35वां अर्धशतक, भारत का स्कोर 41 ओवरों के बाद 217/3
* भारतीय बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी भारत 200 पार।
* भारत का स्कोर 39 ओवरों के बाद 194/3, रोहित शतक के करीब।
* बारिश ने दी दस्तक, मैच रुका हुआ।
* भारत का स्कोर 38 ओवरों के बाद 184/3, रोहित 83, रैना 36
* भारतीय बल्लेबाजों के पावरप्ले में आतिशी तेवर, भारत का स्कोर 37 ओवरों के बाद 175/3, रोहित शतक के करीब।
* पावरप्ले के पहले ओवर में बने 9 रन, भारत का स्कोर 36 ओवरों के बाद 164/3
* भारत का स्कोर 35 ओवरों के बाद 155/3
* भारत के 150 रन पूरे।
* भारत का स्कोर 33 ओवरों के बाद 147/3, रोहित 72, रैना 10, भारत को तेज बल्लेबाजी की दरकार।
* भारत का स्कोर 32 ओवरों के बाद 143/3, रोहित 70, रैना 8
* भारत को तीसरा झटका, रहाणे 19 रन बनाकर आउट।
* रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा, रोहित शर्मा ने लगाया वनडे क्रिकेट करियर का 26वां अर्धशतक।
* भारत के 100 रन पूरे, रोहित अर्धशतक के करीब।
* भारत का स्कोर 24 ओवरों के बाद 98/2
* भारत का स्कोर 21 ओवरों के बाद 86/2, रोहित 43(56), रहाणे 4, रोहित अर्धशतक के करीब।
* रुबैल हुसैन ने विराट को विकटों के पीछे झिलवाया।
* भारत का दूसरा विकेट गिरा, कोहली तीन रन बनाकर आउट।
* भारत का पहला विकेट गिरा, धवन 30 रन बनाकर आउट।
* भारत का स्कोर 16 ओवरों में 72/0, रोहित 39, धवन 28
* रोहित ने लगाया मैच का पहला छक्का, भारत का स्कोर 15 ओवरों के बाद 70/0
* दोनों सलामी बल्लेबाजों कर रहे बेहतरीन बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 12 ओवरों में 56/0
* भारत की अच्छी शुरुआत, रोहित-धवन ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी।
* भारत का स्कोर नौं ओवरों के बाद 47/0, रोहित 22, धवन 20
* भारत की बढ़िया शुरुआत, सात ओवरों में बनाए 35/0, शिखर 13, रोहित 18
* भारत का स्कोर तीन ओवरों के बाद 17/0, रोहित 9, धवन 4
* भाग्यशाली रहे रोहित स्लिप में बाल-बाल बचे।
* भारत के दोनों बल्लेबाज आत्मविश्ववास से लबरेज, भारत का स्कोर दो ओवरों के बाद 12/0
* रोहित शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर चौके से टीम इंडिया का खाता खोला।
* रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत।
* टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं।
* धोनी ने टॉस जीतकर कहा, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे।
* मैच में बारिश का खतरा मंडराने लगा है।
* मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह धूप खिली रहेगी, लेकिन दोपहर में बारिश होने के 70 फीसदी आसार हैं।
* मौसम विभाग के अनुसार बारिश के अलावा दोपहर में या शाम तक आंधी और तूफान भी आ सकता है।
* मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को घर लौटना होगा।
* धोनी की कप्तानी में 99मैच जीत चुकी है टीम इंडिया।
* बांग्लादेश को हराकर जीत का शतक पूरा करने उतरेंगे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी।