कुमार संगकारा का निखरता खेल

- वेबदुनिया डेस्क

क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ रिफ्लेक्सेस कम हो गए, लेकिन आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनकी उम्र जैसे जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे उनके खेल में निखार आ रहा है। हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा की।


वर्ल्ड कप 2015 में संगकारा का जलवा लगातार जारी है। पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा। यह 37 वर्षीय संगकारा का 23वां वनडे शतक है जिसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली, सौरव गांगुली और क्रिस गेल को वनडे शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

क्रिस गेल के दोहरे शतक और एबीडिवियर्स के तूफानी 162 रनों की पारी के बीच क्रिकेट विशेषज्ञों ने संगकारा के मौजूदा फॉर्म को भी तवज्जो दी है जो खामोशी से टीम की जरूरत के अनुसार अपना खेल खेल रहे हैं।

संगकारा का फॉर्म देखते हुए लगता है कि वे इस वर्ल्ड कप में कुछ बड़ा इरादा लेकर उतरे हैं। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम में संगकारा के साथ माहेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और महत्वपूर्ण बात यह है कि ये तीनों अनुभवी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।
वर्ल्ड कप में अभी श्रीलंका को अपने महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं और यदि संगकारा, जयवर्धने और दिलशान का फॉर्म यूं ही जारी रहा तो फिर श्रीलंका दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। श्रीलंका के इस तिकड़ी का संभवत: यह आखरी वर्ल्ड कप है और वे इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें