धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेशी जमीं पर 41 तथा गांगुली की कप्तानी में 47 मैच हारे हैं। इसी क्रम में कपिल देव ने 42 वनडे मैच खेले जिसमें 21 जीते, 20 हारे, राहुल द्रविड़ ने 43 मैच खेले जिसमें 21 जीते, 20 हारे और अजहरुद्दीन ने 116 मैच खेले जिसमें से 50 जीते 59 मैच हारे हैं।