सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान तीखी बहस से उत्साहित तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में वह छींटाकशी के अगुआ बन सकते हैं, क्योंकि यह खेल का हिस्सा है।
जॉनसन ने हालांकि कहा कि एससीजी पर जब ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक तेवरों की बात आएगी तो वार्नर इससे पीछे हट सकता है। उन्होंने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, मैंने सुना है कि डेवी ने कहा कि वह इन सब चीजों में शामिल नहीं होना चाहता है। किसी को यह करना होगा और मुझे लगता है कि मैं इसमें हाथ आजमा सकता हूं।
जॉनसन ने कहा, यह खेल का हिस्सा है। शेन वॉटसन और वहाब रियाज के साथ जो कुछ हुआ वह मेरे हिसाब से अपवाद था। वॉटसन और रियाज पर आपस में उलझने के लिए जुर्माना लगाया गया था। जॉनसन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन भी इससे नाखुश थे। (भाषा)