आर अश्विन के बारे में 12 रोचक बातें

बुधवार, 4 मार्च 2015 (11:02 IST)
आर अश्विन भारत के स्पिन गेंदबाज हैं, उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी प्रतिभा के जादू से सबको अपना मुरीद बना लिया। आईपीेएल के प्रदर्शन से लाइमलाइट में आने वाले अश्विन आज भारत के मुख्य गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं तो आइए जानते हैं अश्विन के बारे में रोचक बातें।    
1. श्रीलंका के अजंथा मेंडिस के अलावा आर अश्विन ही ऐसे गेंदबाज हैं जो कैरम बॉल डाल पाते हैं। 
2. आर अश्विन विश्व में दूसरे नंबर के सबसे अच्छे ऑलरांउडर हैं। 
3. आर अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीथी नारायन से शादी की है। 
4. कैरम बॉलिंग स्टाइल में पारंगत आर अश्विन 'दूसरा' बॉल डालने में कठिनाई महसूस करते हैं।  
5. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज सौ विकेट लेने का रिकार्ड आर अश्विन के नाम है जिन्होंने अपने कैरियर के 18वें मैच में 100 विकेट पूरे कर लिए थे। 
6. आर अश्विन तीसरे ऐसे भारतीय खिलाडी हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में सैकडा जमाया था और 5 विकेट भी लिए थे।

7. आर अश्विन इंफरमेशन टैक्नोलॉजी ब्रांच से इंजीनियर हैं और कॉलेज में उन्हें दादा कहा जाता था।  
8. आर अश्विन उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें उनके अंतराष्ट्रीय कैरियर के पहले मैच में ही 'मैन ऑफ द मैच' मिला है।
 
9. आर अश्विन के नाम भारतीय खिलाडियों में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड भी है। उन्होंने अपने कैरियर के 9वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। उनसे पहले यह रिकार्ड अनिल कुंबले के नाम था। 
10. आर अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर के 11वें मैच तक 500 रन बनाकर और 50 विकेट लेकर सबसे तेज ऑलरांउडर का रिकार्ड अपने नाम किया था। 
11. चार टेस्ट मैचों की सीरिज में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड भी आर अश्विन के नाम हैं। उन्होंने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 28 विकेट लेकर यह रिकार्ड बनाया। उनसे पहले यह रिकार्ड 27 विकेट के साथ अनिल कुंबले के नाम था। 
12. रोहित शर्मा के साथ मिलकर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवें विकेट की साझेदारी में 280 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें