चोटिल खिलाड़ियों के कवर भेजेगा श्रीलंका

सोमवार, 9 मार्च 2015 (22:05 IST)
कोलंबो। श्रीलंका मध्य क्रम के बल्लेबाज किथुरूवान विथांगे और स्पिनर थारिंडु कौशल को 11 मार्च को स्काटलैंड के खिलाफ होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के विश्व कप के अंतिम राउंड रोबिन मैच से पहले चोटिल खिलाड़ियों के कवर के तौर पर भेजेगा।
 
इन दो खिलाड़ियों के शामिल होने के साथ श्रीलंका अपनी शुरुआती विश्व कप टीम में पांच बदलाव कर चुका हैइससे पहले सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा बाएं हाथ के साथ सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की जगह ले चुके हैं जबकि एक अन्य सलामी बल्लेबाज कुशाल जनिथ परेरा को चोटिल रंगना हेराथ के कवर के तौर पर भेजा गया। श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने कहा है कि परेरा अब मध्यक्रम के चोटिल बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की जगह लेंगे।
 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल हार के दौरान 52 रन की साहसिक पारी खेलने वाले चांदीमल अगले चार से छह हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस पारी के दौरान उनकी पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी।
 
बाएं हाथ के 24 वर्षीय बल्लेबाज विथांगे ने छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि कुशाल को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करना है। कुशाल ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें