अभागा इंग्लैंड- खेले वर्ल्ड कप के तीन फाइनल, जीता एक भी नहीं

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बदकिस्मत कहा जा सकता है। यह अनोखा रिकॉर्ड भी इंग्लैंड की टीम के नाम है कि उसने तीन वर्ल्ड कप फाइनल खेले लेकिन एक भी बार उसे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में लेने का मौका नहीं मिला। यह भी दिलचस्प है कि पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित हुआ।
 
क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड अब तक चार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। इंग्लैंड 1979 के वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 92 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में इग्लैंड मेजबान देश था। 1987 में भारत-पाकिस्तान के संयुक्त आयो‍जन में हुए वर्ल्ड कप में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 रनों से हराया। 
 
इंग्लैंड लगातार तीसरी बार 1992 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस तरह वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा हारने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड टीम के नाम पर है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें