मिचेल स्टार्क ने पूरे टूर्नामेंट में 23 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में महती भूमिका निभाई। पिछले चार विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ की जगह पूरी की मिचेल स्टार्क ने और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरी तरह से ग्लैन मैक्ग्रथ के रिप्लेसमेंट के रूप में नजर आए।
फाइनल मैच में अपना अंतिम वनडे मैच खेल रहे माइकल क्लार्क ने शानदार 74 रन बनाए और टीम की जीत को प्रशस्त किया। साथ ही क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के चौथे कप्तान बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाया। इसके पहले एलन बॉर्डर(1987), स्टीव वॉ(1999), रिकी पोंटिंग(2003), रिका पोंटिंग(2007), ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप टाइटल दिला चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2015 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी टीमों को धराशाई किया। क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान, सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए एक बार फिर विश्व कप टाइटल हासिल किया।