विश्व कप के एक बेहद करीबी सेमीफाइनल मुकाबले में एक अद्भूत जंग देखने को मिली। लेकिन,बाद में मैच में न्यूजीलैंड ने एलियट के विजयी छक्के के साथ रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला अंतिम सांस तक लड़ा।
लेकिन,एलियट के छक्के ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। छक्का पड़ते ही दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर पूरे तरह से हताश हो गए। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डुप्लेसिस,डीविलियर्स और स्टेन वहीं मैदान पर बैठ गए और मैदान पर ही फूट-फूटकर रो पड़े।