विश्व कप 2015 सर्वाधिक देखी गई क्रिकेट स्पर्धा

शनिवार, 28 मार्च 2015 (17:29 IST)
दुबई। मौजूदा विश्व कप की सफलता से उत्साहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ डेविड रिचर्ड्सन ने शनिवार को कहा कि यह खेल के इतिहास की सबसे अधिक देखी गई क्रिकेट प्रतियोगिता है और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अब तक सर्वाधिक दर्शक मिले।
रिचर्ड्सन ने कहा कि इस क्रिकेट विश्व कप को इतिहास में सबसे अधिक देखा गया और इसे देखने सबसे अधिक दर्शक मैदान पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पिछले 7 हफ्ते से चल रहे विश्व कप में ब्ल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला।
 
टूर्नामेंट में 2 दोहरे शतक बने जबकि 7 बार बल्लेबाजों ने 150 से अधिक का स्कोर बनाया। प्रतियोगिता में 38 शतक भी लगे। इसके अलावा 28 बार 4 से अधिक विकेट चटकाए गए जबकि 2 बार हैट्रिक बनी, जो दर्शाता है कि गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही।
 
आईसीसी ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी की दृष्टि से ग्रुप चरण का बड़ा मुकाबला 22 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच रहा जिसके लिए 86,000 से अधिक लोग अपनी टीमों की हौसला-अफजाई के लिए मौजूद थे। यह शानदार संख्या थी, क्योंकि दोनों में से कोई भी मेजबान टीम नहीं खेल रही थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें