नॉकआउट में आक्रामक खेल नहीं दिखाएगी न्यूजीलैंड- विलियम्सन

सोमवार, 16 मार्च 2015 (15:13 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कीन विलियम्सन ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज नॉकआउट राउंड में आक्रामक खेल नहीं दिखाएंगे और बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरेंगे।

विश्वकप सह मेजबान टीम ने विश्वकप ग्रुप चरण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और वह टूर्नामेंट में अभी तक हुए 6  मैचों में से एक भी नहीं हारी है तथा पूल ए की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। कीवी टीम शनिवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में दो बार की विश्वकप विजेता वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह विश्वकप खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। विलियम्सन ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वह मैदान पर सहज होकर खेले और अपने दिमाग पर किसी तरह का दबाव न रखे। यदि आप पूरी स्वतंत्रता के साथ मैदान पर खेलेंगे तो आप बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।

24 वर्षीय विलियम्सन ने कहा कि आप जब खुलकर और बिना किसी दबाव के खेलते हैं तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकने में कामयाब हो सकते हैं। हम अगले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इसका लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। हम चाहते हैं कि हम अपनी इसी कला का प्रयोग करते हुए अपनी दक्षता को प्रदर्शित कर सकेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें