ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए साउथी फिट : मैक्कुलम

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (16:18 IST)
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में तेज गेंदबाज टिम साउथी के नहीं खेल पाने की किसी भी आशंका को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे पिछले मैच की अंतिम एकादश को खिला पाएंगे।
गुरुवार को क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान 26 वर्षीय साउथी को टीम के साथी एडम मिल्ने की थ्रो लग गई थी जिसके बाद वे दर्द के कारण मैदान पर गिर गए थे और उन्होंने अपने दाएं कंधे का पिछला हिस्सा पकड़ा हुआ था।
 
साउथी ने इसके बाद ऑकलैंड के ईडन पार्क में बाकी नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया और उनके कंधे पर बर्फ लगाई गई।
 
मैक्कुलम ने कहा कि वह (साउथी) ठीक है, यह कंधे पर झटके की तरह था। वह ठीक है और शुक्रवार को उसने अच्छी गेंदबाजी की इसलिए हमें उसके खेलने की उम्मीद है। साउथी अब तक 3 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं जिसमें पिछले शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर हासिल किए 7 विकेट भी शामिल हैं।
 
मैक्कुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड उसी टीम के साथ उतरेगा, जो पहले 3 मैचों में खेली थी तथा हम समान टीम के साथ उतरेंगे। अभी चोट की कोई चिंता नहीं है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और संयोजन ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें