विश्व कप 2015 : क्वार्टरफाइनल तक की 10 खास बातें

मंगलवार, 17 मार्च 2015 (10:27 IST)
विुश्व कप 2015 में अब तक कई बेहतरीन पारियों के साथ गेंदबाजी व बल्लेबाजी का अद्भुत टकराव देखने को मिला है। इन्हीं से जुड़ी टॉप परफारमेंस को हम चुनकर आपको बताने जा रहे हैं। तो आइए रूबरू होते हैं अब तक के विश्व कप के सफर से।    

1. गेल का दोहरा शतक
 
वेस्टइंडीज के विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल ने नॉक आउट मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 215 रन बनाकर विश्व कप का पहला दोहरा शतक बनाया।

विश्व कप में इससे पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गैरी कर्स्टन (189) के नाम था।

2. ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर 
  
चार बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लीग मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के 413 रनों के रिकॉर्ड को धवस्त करते हुए विश्व कप में सबसे अधिक रन 417 रन अपने नाम पर दर्ज किए।
 

 
3. डीविलियर्स का तूफान 
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक तेज-तर्रार पारी खेली और मात्र 66 गेंदों में 166 रन ठोंक डाले। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 400 से ऊपर रन स्कोर किए।

4. जब आयरलैंड के जॉन मूनी को कहा बेवड़ा
 
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड के जॉन मूनी ने आतिशी बल्लेबाजी कर रहे सीन विलियम्सन का कैच बाउंड्री पर लिया। दरअसल, कैच बाउंड्री के इतने करीब लिया था कि लग रहा था कि कहीं मूनी का पैर बाउंड्री रोप पर तो नहीं छू गया।

बाद में अंपायर ने विलियम्सन को आउट करार दिया। जिसका असर यह हुआ कि जिम्बाब्वे एक बेहद करीबी दिख रहे इस मुकाबले में आयरलैंड से महज 6 रनों से हार गया। अगले दिन जिम्बाब्वे के एक न्यूजपेपर ने आयरलैंड के जॉन मूनी को बेवड़ा मजाक उड़ाया।

5. जब मिस्बाह हुए हिट विकेट
 
पाकिस्तान के कप्तान आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में हिट विकेट आउट हो गए।

वे घूम कर शॉट मारने के प्रयास में पीछे की ओर ज्यादा खिसक गए और उनका पैर स्टंप्स पर लग गया और वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हो गए। विश्व कप में हिट विकेट आउट होने वाले मिस्बाह विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं।

6. टिम साऊदी के 7 विकेट
 
न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने विश्व कप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड को पिछले पैर पर धकेलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिए और इंग्लैंड की पूरी टीम को मात्र 123 रनों के मामूली स्कोर पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  बाद में न्यूजीलैंड ने मैच आठ विकेट से जीत लिया।

7. मिचेल स्टार्क का जलवा 
 
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने विश्व कप के वैसे तो कई मुकाबलों में जलवा दिखाया, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम को पूरी तरह से बिखेर दिया। स्टार्क ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और आसानी से ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपनी झोली में डाल दिया।

इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग हारे हुए मैच में अंतिम क्षणों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से जान डाल दी थी। मिचेल स्टार्क ने 151 रनों के मामूली स्कोर को डिफेंड करते हुए एक समय मजबूत दिख रही न्यूजीलैंड को नाकों चने चबवा दिए थे। अंत में न्यूजीलैंड यह मैच एक विकेट से जीता। मिचेल स्टार्क ने इस मैच में छह विकेट लिए।

 8. संगकारा ने लगाए चार शतक 
 
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा वर्ल्ड कप में लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए। संगकारा ने स्काटलैंड के खिलाफ 124 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए। इस तरह से पहली बार वनडे में किसी बल्लेबाज ने लगातार चार मैचों में शतक जड़ने का अनोखा कीर्तिमान बनाया।

9. मैक्सवेल ने बनाया 51 गेंदों में शतक
 
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धनाई लगाई।

ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 51 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। वे विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक केविन ओब्रयान(50 गेंद) से मात्र एक गेंद पीछे रह गए।

10. मैक्कुलम की तूफानी बल्लेबाजी में बहा इंग्लैंड, बनाया सबसे तेज अर्धशतक
 
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास जड़ दिया।

यह अर्धशतक अब तक किसी भी बल्लेबाज के द्वारा विश्व कप में लगाया सबसे तेज अर्धशतक है। इसके पहले 2007 के विश्व कप में मैक्कुलम ने ही 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था इस मैच में 18 अर्धशतक बनाते हुए मैक्कुलम ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा।

11. जब होल्डर ने अकेले लुटाए 103 रन
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स का बलि का बकरा बने। डीविलियर्स ने होल्डर के अंतिम दो ओवरों में 63 रन ठोंक डाले जो एक रिकॉर्ड है।

वेबदुनिया पर पढ़ें