बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में शमी ने दो विकेट लेते हुए अपने विकटों की संख्या 17 कर ली है। अगर भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होता है तो इसमें कोई संशय नहीं की शमी के पास विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का मौका होगा। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्ग्राथ (26) के नाम हैं।