भारत की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक 13 जीत का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है। उनके बाद कपिल देव (11) , मोहम्मद अजहरूद्दीन (10) और सौरव गांगुली (9) के नाम हैं। धोनी ने मौजूदा टूर्नामेंट में ही विदेशी सरजमीं पर 110 मैचों में 58 जीत दर्ज करने वाले गांगुली को पीछे छोड़ा।(भाषा)