Yoga practice at night : कई लोग यह जानना चाहते हैं कि रात को योग या योगाभ्यास कर सकते हैं या नहीं? कई लोग कहते हैं कि यदि खाली पेट हो तो योगाभ्यास रात में भी कर सकते हैं। लेकिन क्या यह उचित है? दिन में भोजन करने के बाद क्या कोई रात में भी खाली पेट होता है? आओ जानते हैं कि योग रात में करना चाहिए या नहीं।
रात में योग करना चाहिए या नहीं (rat me yoga karna chahiye ya nahi):
1. आयुर्वेद में कहा गया है कि सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए। हमारी जठराग्नि दिन में जागृत रहती है और रात में सो जाती है। इसी तरह रात में हमारे शरीर के अंग शिथिल पड़ जाते हैं और वे सभी आराम चाहते हैं।