How To Clean Yoga Mat : योगा मैट हमारी योगा प्रैक्टिस का एक जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन नियमित इस्तेमाल से योगा मैट पर पसीना, धूल और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिससे यह गंदा और चिपचिपा हो जाता है। अगर आप अपने योगा मैट को साफ नहीं रखते हैं, तो इससे आपको त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
ALSO READ: किचन में गैस बर्नर हो गया है काला तो मिनटों में ऐसे करें साफ