एजुकेशन सिस्टम में बढ़ता करप्शन

कहीं उत्तरपुस्तिकाएँ तालाब में मिल रही हैं तो कहीं नेट एक्जाम के एडमिट कार्ड कूड़ेदान की शोभा बन रहे हैं। कहीं फर्जी मार्कशीट से नौकरी हथियाने का गोरखधंधा सामने आ रहा है। आखिर हमारी शिक्षा व्यवस्था कहाँ जा रही है। स्टूडेंट्स चंद नंबरों के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं तो टीचर और प्रोफेसर भारी-भरकम तनख्वाह के बावजूद कुछ रुपयों में डफर को टॉपर बनाने पर राजी।

इस सबजेक्ट से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें