नारायण मूर्ति बन सकते हैं राष्ट्रपति!

देश की कामयाब आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रपति बनना उनके लिए बहुत सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मुझे खुशी होगी। लेकिन आप जानते हैं कि यह सब कयास है और अभी राष्ट्रपति का चुनाव नौ महीने दूर है। उनसे पूछा गया था कि अगर वह निर्विरोध निर्वाचन की बात सामने आती है और सभी पार्टियां उनके नाम पर सहमत होती हैं तो क्या वे राष्ट्रपति बनने की पेशकश स्वीकार करेंगे?

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें