राम नवमी के अवसर पर श्रीमद् रामायण का स्पेशल एपिसोड होगा टेलीकास्ट, माता सीता की खोज में निकलेंगे हनुमान

WD Entertainment Desk

बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (14:00 IST)
Shrimad Ramayan Show: पूरे देश में 17 नवंबर को राम नवमी मनाई जा रही है। इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट टेलीविन 'श्रीमद रामायण' का एक घंटे का विशेष एपिसोड लेकर आ रहा है। इस खास एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें हनुमान, माता सीता की खोज में जाते दिख रहे हैं। 
 
शो के प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, राम नवमी के अवसर पर, माता सीता की खोज में निकल रहे हैं हनुमान। देखिए श्रीमद् रामायण, सोम से शुक्र रात 9 बजे सिर्फ। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

राम नवमी के शुभ अवसर और महत्वपूर्ण कहानी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, अभिनेता सुजय रेउ ने कहा, प्रभु श्रीराम को भगवान हनुमान पर पूरा विश्वास है, जो दृढ़ता से उनके पक्ष में खड़े हैं और लंका में माता सीता की खोज-खबर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। 
 
उन्होंने कहा, भगवान हनुमान का उनके प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट समर्पण और उनके कार्य निष्ठा से भरे हुए हैं, और माता सीता के ठिकाने का सबूत लाने की उनकी प्रतिबद्धता कोई साधारण काम नहीं है, बल्कि सही काम करने के स्थायी विश्वास का प्रतीक है। भगवान हनुमान एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे, और वह साबित करेंगे कि सबसे मुश्किल हालातों को भी विश्वास और दृढ़ संकल्प से दूर किया जा सकता है।
 
सुजय रेउ ने कहा, राम नवमी के शुभ अवसर पर 1 घंटे के विशेष एपिसोड में, दर्शक देखेंगे कि भगवान हनुमान श्रीराम की अंगूठी लेकर माता सीता की खोज पर निकले हैं। आखिरकार आने वाले एपिसोड्स में, भगवान हनुमान को लंका पहुंचने और माता सीता को अंगूठी देने की कठिन परीक्षाओं से गुज़रते देखना दिलचस्प होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी