कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा झटका, 7 पार्षद BJP में शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 6 मार्च 2024 (12:14 IST)
7 Congress councilors join BJP in Chhindwara: कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता कमल नाथ को झटका देते हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम से उनकी पार्टी के 7 पार्षद लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। पार्षदों ने मंगलवार देर शाम राजधानी भोपाल में राज्य के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के आवास पर अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने 'फिर एक बार मोदी सरकार' का नारा लगाया।

ALSO READ: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP की सेंध, CM डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं को दिलाई सदस्यता, कहा कोई आज आएगा, कोई कल
 
पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित : भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्षद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित हैं। छिंदवाड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का गढ़ माना जाता है, जो वर्तमान में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' राज्य से गुजर रही है।

ALSO READ: कमलनाथ की भाजपा में एंट्री पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया ब्रेक?
 
कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ को लेकर अटकलें : भाजपा की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्तारूढ़ दल में शामिल होने वाले 7 पार्षद रोशनी सल्लम, लीना तिरकम, संतोषी वाडिवार, दीपा मोहरे, जगदीश गोदरे, चंद्रभान ठाकरे और धनराज भावरकर हैं। कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ, जो छिंदवाड़ा से लोकसभा सदस्य हैं, के भविष्य के कदमों को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि दोनों ने कहा है कि उनका भाजपा में जाने का कोई इरादा नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी