भारतीय CEO का औसत वेतन 13.8 करोड़ रुपए, Corona महामारी से पहले की तुलना में 40 फीसदी ज्‍यादा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (23:13 IST)
Average salary of Indian CEO is Rs 13.8 crore : भारत में मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) का औसत वेतन 13.8 करोड़ रुपए है, जो कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। डेलॉयट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सीईओ के कुल पारिश्रमिक का आधे से अधिक हिस्सा अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रोत्साहन से जुड़ा हुआ है।
ALSO READ: भारत में कर्मचारियों का वेतन 9.5 फीसदी बढ़ेगा, सर्वेक्षण में जताया अनुमान
‘डेलॉयट इंडिया एक्जिक्यूटिव परफॉर्मेंस एंड रिवार्ड्स सर्वे 2024’ के अनुसार, भारत में मुख्य कार्यपालक अधिकारियों का औसत वेतन 13.8 करोड़ रुपए है। सर्वेक्षण के मुताबिक जो सीईओ प्रवर्तक हैं या प्रवर्तक परिवार के सदस्य हैं, उन्हें औसतन 16.7 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है।
ALSO READ: सार्वजनिक बैंक के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 17 फीसदी बढ़ेगा वेतन, शनिवार की छुट्टी का भी प्रस्ताव
डेलॉयट इंडिया के भागीदार और सीएचआरओ प्रोग्राम के लीडर आनंदोरूप घोष ने कहा, प्रवर्तक सीईओ का पारिश्रमिक, पेशेवर सीईओ के मुकाबले अधिक है। ऐसा मुख्य रूप से दो वजहों से है। प्रवर्तक सीईओ के मुकाबले पेशेवर सीईओ बार-बार बदलते रहते हैं। दूसरी बात यह कि प्रवर्तक सीईओ के मुआवजे की सीमा बहुत व्यापक है, और इससे औसत प्रभावित होता है।
ALSO READ: भारत बना दुनिया का Cancer Capital, रिपोर्ट में सामने आए डराने वाले तथ्य
डेलॉयट के अनुसार, सीईओ के कुल वेतन में वृद्धि जरूर हुई है, लेकिन पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत से अधिक जोखिम पर आधारित भुगतान है। प्रवर्तक सीईओ को किया जाने वाला 47 प्रतिशत भुगतान जोखिम पर आधारित है, जबकि पेशेवर सीईओ के लिए यह आंकड़ा 57 प्रतिशत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी