कोलकाता में 5 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, कई घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 18 मार्च 2024 (09:55 IST)
Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक 5 मंजिला इमारत झुग्गी बस्ती में गिर गई, हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबिक कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 10 लोगों को बचाया गया है। 

#WATCH | A 5-storey under-construction building collapsed in Metiabruz, South Kolkata. Further details awaited: Abhijit Pandey, Director in Charge, West Bengal Fire and Emergency Services https://t.co/NqXuL0Rdcd pic.twitter.com/A1hpy9lkS0

— ANI (@ANI) March 17, 2024
अभी भी बचाव अभियान जारी है। यह हादसा सोमवार की देर रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में से 15 लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई।
 
एक अधिकारी ने देर रात मीडिया से बातचीत में कहा कि जगह की कमी के कारण क्रेन को तैनात नहीं किया जा सका। अंधेरा भी एक बड़ी समस्या पैदा कर रहा है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल भी करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।
 
अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण : झुग्गी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि इमारत का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा था। केएमसी नियम के मुताबिक, संकीर्ण गलियों में पांच मंजिला संरचनाओं का निर्माण नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इमारत का निर्माण करीब दो साल पहले शुरू किया गया था। 
Edited By Navin Rangiyal  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी