गैंगस्टर विकास दुबे का साथी अमर दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर

बुधवार, 8 जुलाई 2020 (07:43 IST)
हमीरपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार गैंगस्टर विकास दुबे के साथी अमर दुबे को बुधवार सुबह को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया।

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर 25,000 रुपए का इनाम था और वह पिछले हफ्ते कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात में शामिल था।

ALSO READ: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने सीओ देवेंद्र मिश्रा के सिर में गोलियां मारी और कुल्हाड़ी से हमला किया था
इससे पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर गेस्ट हाउस की तलाशी भी ली लेकिन विकास दुबे पुलिस के पहुंचने के पहले ही यहां से फरार हो गया। 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गुर्गो ने 2-3 जुलाई की बीच रात को बिकरू गांव में घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे।
 
कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सवालों के घेरे में आए चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ समय पहले कानपुर के एसएसपी रहे एसटीएफ उपमहानिरीक्षक अनंत देव को भी स्थानांतरित कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी