राफेल नडाल पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (17:38 IST)
पेरिस। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने एक सेट अंक बचाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को गुरुवार को 6-1, 7-6 (3) से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस (Paris Masters Tennis) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
ओपन युग में 1000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था लेकिन दूसरे सेट में 5-6 के स्कोर पर सर्विस करते हुए नडाल ने 26 शॉट की रैली जीतकर एक सेट अंक बचाया। नडाल ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीता और आठवीं बार इस इंडोर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह उनकी 1001वीं एकल जीत है।
 
नडाल आठवीं बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और हर बार उन्होंने अंतिम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। नडाल का क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कारेनो बस्ता से मुकाबला होगा।
 
छठी सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन ने स्पेन के क्वालीफायर अलेजांद्रो डेविदोविच फोकिना को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और अब वह एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में पहली बार जगह बनाने से एक जीत दूर रह गए हैं जो 15 से 22 नवम्बर तक लंदन में खेला जाएगा।
 
विश्व के नौंवें नंबर के खिलाड़ी श्वार्ट्जमैन का अगला मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 5-7, 6-2, 6-2 को हराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी