आंध्रप्रदेश की राजनीति में तेलंगाना का मुद्दा फिर गरमा गया है। केंद्र सरकार की सुलह-सफाई की तमाम कोशिशों के बाद भी अलग राज्य की माँग पर अड़े छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनका कहना है हमें कोई नौकरी नहीं दे रहा है। हमारे परिवार भूख से बिलख रहे हैं।
हालाँकि अब यह भी साफ नजर आने लगा है कि टीआरएस और अन्य दूसरी पार्टियाँ इस आंदोलन को सियासी चश्मे से देखने लग गई हैं। कई ने केंद्र के दबाव में जैक (ज्वाइंट एक्शन कमीटी) छोड़ दी है तो कई इस्तीफा देने में ना-नुकूर कर रह हैं।