What is a draft message : पर्सनल मैसेज के डिजिटल एक्सचेंज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप (Whatsapp) ने एक नया फीचर 'मैसेज ड्राफ्ट' (Message Draft) शुरू किया है। व्हाट्सएप ने बताया कि उसके यूजर्स के लिए 'मैसेज ड्राफ्ट' नाम का एक फीचर शुरू किया है। कंपनी ने इस फीचर को iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया है।
मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर का ऐलान करते समय कहा कि सर्विस अपने WhatsApp चैनल को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपनी आखिरी चैट को जिस नंबर पर छोड़ते है, वह उन्हें आसानी से मिल जाती है। इससे पहले यूजर्स को इन चैट्स को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करके ढूंढना पड़ता था।
कैसे काम करता है नया फीचर : व्हाट्सएप का नया ड्राफ्ट इंडिकेटर अधूरे मैसेज को ऑटोमेटिकली हाइलाइट कर देता है, जिससे यूजर बिना किसी परेशानी के उस चैट को जारी रख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फिलहाल ये फीचर्स कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जिसे धीर-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
इस फीचर की खास बात है कि यह मेन चैट लिस्ट में अधूरे या बिना सेंड किए मैसेज पर हरे रंग का 'ड्राफ्ट' मार्क दिखाता है, जिससे यूजर्स को अब अधूरे टेक्स्ट को जल्दी से ढूंढने में मदद मिलेगी। कई बार लोग मैसेज को शेयर करते-करते भूल जाते हैं या फिर आधी-अधूरी बात इंफॉर्मेशन के चलते वह बाद में पूरा मैसेज शेयर करने का सोचते है, लेकिन बाद में काफी सारी चैट्स के बीच में उस मैसेज को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। तब उस स्थिति में यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि यह सर्विस बीच में छोड़े गए मैसेज को चैट लिस्ट में सबसे टॉप पर दिखाई देता है। इससे कॉन्वर्सेशन जारी रखना आसान हो जाता है। Edited by: sudhir sharma