स्वयं पोर्टल के ज़रिए ऑनलाइन लर्निंग
कोरोना काल के बाद भारत में ऑनलाइन लर्निंग का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया यह ऑनलाइन पोर्टल हर स्टूडेंट को फ्री ऑनलाइन लर्निंग का मौका देता है। यह पोर्टल देश के सभी स्टूडेंट के लिए बनाया गया है ताकि जो बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से हैं वो इस प्लेटफार्म के ज़रिए अपनी स्किल्स को बढ़ा सकें। स्वयं पोर्टल पर Engineering, Science, Humanities, Language, Commerce, Management, Library, Education आदि विषयों के कोर्स उपलब्ध है। आज का युवा भारत का भविष्य है और इस भविष्य को बेहतर बनाने के लिए युवा की शिक्षा को बेहतर बनाना होगा। आज इस पोर्टल को कई स्टूडेंट इस्तेमाल करते हैं और नई स्किल्स सीखते हैं।
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई 2023 को की थी। इस योजना के तेहत मध्य प्रदेश सरकार का मकसद युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसरों के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है। इस योजना के ज़रिए मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरी के साथ सीखने का अवसर भी मिलेगा जिससे वह अपनी स्किल्स को बेहतर कर सकें और भविष्य के लिए तैयार हो सकें। इस योजना के तेहत registered व्यक्ति को हर महीने 8-10 हज़ार रुपए तक का वजीफा भी मिलेगा। इस योजना के तेहत युवा 700 से अधिक करियर केटेगरी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कृषि के लिए AI टेक्नोलॉजी:-
आज का समय साधारण टेक्नोलॉजी से आगे बढ़कर AI टेक्नोलॉजी का है। इस AI टेक्नोलॉजी में आप ChatGPT का नाम कई बार सुन चुके होंगे। पर क्या आपने कभी Kissan GPT का नाम सुना है? Kissan GPT भारत के किसानों के लिए 15 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था। इस चैटबॉट का डोमेन एग्रीकल्चर है। ये AI टूल आपको सिंचाई, कीट नियंत्रण और फसल की खेती से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा। आज के समय में भारतीय न सिर्फ व्यापार बल्कि एग्रीकल्चर के लिए भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।