आमिर खान : एक नजर

आमिर खान का रजतपट पर प्रवेश एक सुनहरे सपने जैसा है। नब्बे के दशक का देश का युवा वर्ग जब दिशाहीन होता जा रहा था। आमिर खान ने अपने आगमन से उनके सपनों को आकार दिया। युवा वर्ग परदे पर जो देखना चाहता था, उसे फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के माध्यम से प्रस्तुत किया। आधुनिक रोमियो-जूलियट अंदाज में आई इस फिल्म से आमिर 'नेक्स्ट-डोअर' पड़ोसी लड़के की तरह युवा वर्ग के चहेते बन गए।
 
अपने 'पावर हाउस परफार्मेंस' से आमिर खान हर फिल्म में दर्शकों को लुभाते रहे हैं। उनकी संवेदनशीलता उनका ऐसा निजी गुण है, जिससे आमिर ने अपने समकालीन नायकों को तेजी से पीछे छोड़ दिया। कम फिल्मों में काम करना और बेहतर किरदारों का सावधानी से चयन उनकी विशेषता रही है। अपने बोंसाई कद के बावजूद उनके द्वारा निभाए गए किरदार 'लार्जर देन लाइफ' साबित हुए हैं, इसीलिए आमिर को 'परफेक्शनिस्ट एक्टर' माना जाता है।

आमिर खान की सबसे बड़ी क्षमता है अपने चरित्र को जीवंत बना देना। यही वजह रही है कि फ्‍लॉप या नए डायरेक्टर आमिर की उपस्थि‍ति से सुपरहिट की श्रेणी में आ गए। रामगोपाल वर्मा (रंगीला), धर्मेश दर्शन (राजा हिन्दुस्तानी), विक्रम भट्‍ट (गुलाम), आशुतोष गोवारीकर (लगान), जॉन मैथ्‍यू मथान (सरफरोश), फरहान अख्तर (दिल चाहता है) के नाम गिनाए जा सकते हैं।

फिल्म लगान आमिर खान की ऐसी ऑल टाइम ग्रेट मास्टर पीस पीरियड फिल्म है, जो देश से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराही एवं पसंद की गई। ऑस्कर के लिए नामांकन एक उपलब्धि है। देश के बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्‍यूशंस में लगान को लेकर शोध प्रबंध प्रस्तुत किए गए और कक्षाओं में उसे 'टेक्स्ट फिल्म' की तरह पढ़ाया-समझाया गया।

‘तारे जमीं पर’ निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म है। अमोल गुप्ते का काम आमिर को जब पसंद नहीं आया तो उन्होंने निर्देशन की कमान अपने हाथों में ली। इस फिल्म के जरिये आमिर ने बताया कि बच्चों पर उनके माता-पिताओं को अपने सपनों को नहीं थोपना चाहिए। जरुरत है कि बच्चों के नजरिये को समझने की। आमिर खान इस फिल्म में एकमात्र स्टार हैं और वे भी मध्यांतर के ठीक पहले स्क्रीन पर आते हैं। आमिर ने अपने कुशल निर्देशन से साबित किया कि बिना सेक्स, फूहड़ कॉमेडी और बिना स्टार्स के भी सफल फिल्म बनाई जा सकती है।

आमिर खान को परदे पर देखना कुछ उस तरह है, जैसे जीवन बीमा की प्रीमियम अदा करना।

आमिर खान : एक नजर
नाम : आमिर खान
जन्म : 14 मार्च 1965
शिक्षा : 12वीं
पिता : ताहिर हुसैन
माता : जीनत हुसैन
भाई : फैसल खान
बहन : निखत और फरहत
पत्नी : रीना दत्ता (अब तलाकशुदा) किरण राव (वर्तमान)
बच्चे : जुनैद (बेटा), इरा (बेटी), आजाद (बेटा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें