बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन सनी लियोनी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब सी दिख रही हैं। एक समय था जब उनके आइटम नंबर और फिल्मों में उनकी मौजूदगी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती थी। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सनी लियोनी को काम मिलना कम क्यों हो गया है? क्या उनका चार्म फीका पड़ गया है या फिर कोई और वजह है? आइए जानते हैं इस पहेली का सच।
कहाँ गायब हो गईं सनी?
सनी लियोनी की आखिरी बड़ी रिलीज़ फिल्म का जिक्र करें तो वह 2021 में आई 'अनामिका' वेब सीरीज़ थी, जिसमें उनकी एक्शन अवतार देखने को मिला था। उसके बाद से वे इक्का-दुक्का गानों या कैमियो में ही नज़र आई हैं। उनकी फिल्म 'कोका कोला' और 'हेलन' जैसी फिल्में चर्चा में तो रहीं, लेकिन कभी परदे पर नहीं आईं। यहाँ तक कि मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी उन्हें लेकर 'केनेडी' नाम की एक फिल्म बनाई थी, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया, लेकिन भारत में वो अभी तक रिलीज़ नहीं हो पाई है। ऐसा क्यों? क्या मेकर्स को अब उनमें वो बात नहीं दिखती जो पहले दिखती थी?
क्या लोकप्रियता में आई कमी?
एक दौर था जब सनी लियोनी का नाम ही खबरों में बने रहने के लिए काफी था। उनके रियलिटी शो से लेकर फिल्मों और गानों तक, हर जगह उनकी धूम थी। लेकिन अब वह जादू कहीं गुम सा हो गया है। क्या उनकी पॉपुलैरिटी में कमी आ गई है? शायद यह भी एक वजह हो सकती है। बॉलीवुड में हर दिन नए चेहरे आते हैं और पुरानी चमक फीकी पड़ने में देर नहीं लगती।
उम्र या हुस्न का असर?
अक्सर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की उम्र को लेकर बातें होती हैं। क्या सनी लियोनी की बढ़ती उम्र उनकी फिल्मों से दूरी की वजह है? 43 साल की हो चुकीं सनी आज भी बेहद फिट और खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उम्र को लेकर धारणाएं बदल पाना मुश्किल होता है। क्या उनका हुस्न फीका पड़ गया है? यह तो शायद उनके फैंस भी नहीं मानेंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर वे आज भी अपनी अदाओं से कहर ढाती रहती हैं।
नई आइटम क्वीन का उदय?
यह भी हो सकता है कि तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला जैसी नई एक्ट्रेसेस ने आइटम नंबर की दुनिया में अपनी जगह बना ली हो। तमन्ना भाटिया के 'कावाला' और 'आज की रात' जैसे गानों ने रातों-रात उन्हें आइटम क्वीन बना दिया। वहीं, उर्वशी रौतेला भी अपने डांस मूव्स से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। क्या इन नई 'क्वींस' ने सनी लियोनी की चमक को फीका कर दिया है? बॉलीवुड में प्रतिस्पर्धा इतनी ज़्यादा है कि एक मौका चूकने पर दूसरा झट से उसकी जगह ले लेता है।
तो क्या है असली वजह?
सही मायने में देखें तो सनी लियोनी की इंडस्ट्री से दूरी किसी एक वजह से नहीं है। यह कई कारकों का मेल हो सकता है, बदलती दर्शक पसंद, नए चेहरों का आगमन, शायद खुद उनके द्वारा चुनी गई भूमिकाएं, या फिर फिल्मों के बनने और रिलीज़ होने में देरी। बॉलीवुड में टिके रहना हर किसी के बस की बात नहीं। हालांकि, सनी लियोनी ने हमेशा साबित किया है कि वह हार मानने वालों में से नहीं हैं।
उम्मीद है कि जल्द ही वह एक धमाकेदार वापसी करेंगी और अपने आलोचकों को करारा जवाब देंगी। क्या आपको लगता है कि सनी लियोनी की चमक वाकई फीकी पड़ गई है, या यह सिर्फ एक अस्थायी ठहराव है?