स्पेस एजेंसी ने सूर्य यान द्वारा ली गई तस्वीरें और सेल्फी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर शेयर की है। इसरो ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि आदित्य-एल1 मिशन: दर्शकों! आदित्य-एल1 ने सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के लिए सेल्फी ली, पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें खींची है।
उल्लेखनीय है कि आदित्य एल 1 को 2 सितंबर को पीएसएलवी सी 57 की मदद से श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन से लांच किया गया था। आदित्य-एल1 ने 3 सितंबर को पृथ्वी के पहले कक्षा को पूरा किया था। 5 सितंबर को, आदित्य-एल1 ने पृथ्वी की दूसरे कक्षा को सफलतापूर्वक पूरा किया था।