वायुसैनिक बनने हेतु ग्रुप एक्स ट्रेड की भर्ती रैली 09 बटालियन स्पेशल आर्मड फोर्स ग्राउंड, चारुला (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास) रीवा में आयोजित की जाएगी।
इस हेतु लिखित परीक्षा 16 फरवरी 08 को आयोजित होगी।
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और भौतिकी विषयों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष।
आयु सीमा : 1 जनवरी 1987 से 31 मार्च 1991 के बीच जन्म हुआ हो।