संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 पात्रता परीक्षा-08 के लिए आवेदन आमंत्रित।

पदों की संख्या : 11780

आयु सीमा : 21 से 35 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता : संबंधित विषय समूह में स्नातक तक उपाधि।

आवेदन की अंतिम तिथि : 16 जून-08

परीक्षा की तिथि : 20 जुलाई-08

आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर लॉग ऑन करें या 19 से 25 मई-08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें