ऑनलाइन पैमेंट के लिए WWW.RIMC.GOV.IN/PROSPECTUS.ASPX
डीडी से आवेदन करने के लिए -
इस परीक्षा के लिए पुराने प्रश्न पत्रों के सेट के साथ प्रोस्पेक्टस आप मंगा सकते हैं। इसके लिए कमांडेंट, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून, उत्तराखंड, पिन 248 003" पर स्पीड पोस्ट करके प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक में देय "कमांडेंट, आरआईएमसी, देहरादून" के पक्ष में आय- जाति प्रमाण पत्र के साथ डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। ये डिमांड ड्राफ्ट सामान्य उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 555 रुपये का होगा। इसे भवन शाखा, देहरादून (कोड - 01576) या RIMC वेबसाइट - www.rimc.gov.in पर ऑनलाइन भुगतान करके भी पा सकते हैं।
लड़कियों को भी एडमिशन - एनडीए से लड़कियों के भर्ती के लिए प्रवेश की अनुमति मिली है।
13 मार्च 1922 को ब्रिटिश - इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा हुआ था। यहां पर इंडियन यूथ को मूल रूप से ट्रेनिंग दी जाती है। जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी में मिलिट्री ऑफिसर के तौर पर आगे चलकर नियुक्त होते हैं। अभी तक आरआईएमसी में केवल लड़कों को ट्रेनिंग दी जाती थी। लेकिन सरकार के आदेश के बाद लड़कियों को भी यहां एडमिशन मिलता है।