सभी ने आपस में विचार-विमर्श किया और एक मत होकर बादशाह से कहा, 'जहांपनाह, इसका अर्थ यह है कि आपके सारे नाते-रिश्तेदार आपसे पहले ही मर जाएंगे।
कुछ देर तक तो बीरबल सोच में डूबा रहा, फिर बोला, 'हुजूर, आपके सपने का मतलब तो बहुत ही शुभ है।
बीरबल की बात सुनकर बादशाह बेहद प्रसन्न हुए।
बीरबल ने भी वही कहा था जो ज्योतिषियों ने, लेकिन कहने में अंतर था।