दान : इस दिन ठंडी चीजें जैसे जल से भरे घड़े, कुल्हड़, सकोरे, पंखे, खड़ाऊं, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, इमली, सत्तू आदि का दान करना बहुत ही उत्तम माना जाता है।
खरीदी : इस दिन भाग्योदय के लिए आप सोना, चांदी, मिट्टी के पात्र, रेशमी वस्त्र, साड़ी,शकर, चावल, हल्दी, मखाने, फूल का पौधा, शंख और मोरपंख खरीद सकते हैं। शंख मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान को बहुत प्रिय है। अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं तो इन्हें लक्ष्मी पूजा में रखने के बाद ही तिजोरी में रखें।