अक्षय तृतीया पर कई तरह के शुभ उपाय आजमाए जाते हैं। यहां हम लाए हैं ऐसे 10 उपाय जो सिर्फ घर की स्त्री अपनी सुविधा और साधन के अनुसार करें तो घर में अपार सुख, सौभाग्य,अथाह धन और संपत्ति का आगमन होता है।
1.मां लक्ष्मी की मूर्ति पर अक्षय तृतीया के दिन सुहाग का सामान अर्पण करें।
2.अक्षय तृतीया के दिन घर के मंदिर में ही मां लक्ष्मी के पास 11 गोमती चक्र रखें।
5. गरीबों को पात्र, अन्न, धन, वस्त्र आदि दान करें।
6.मां लक्ष्मी को चावलों की खीर बनाकर उनका भोग लगाएं।
9.लाख की लाल, पीली, हरी और नीली चूड़ियां हाथों में पहनें।
10. चांदी की बिछिया की पूजा कर ननद या भाभी को भेंट करें।