यदि हम दुनिया के सबसे अच्छे लोकतंत्र में रहते हैं तो यह गर्व करने के लायक बात है लेकिन इसके साथ यह दुर्भाग्यपूर्ण पहलू भी जुड़ा है कि लोग चुनाव में वोट डालने नहीं जाते हैं। खासकर लोकसभा चुनाव के दौरान यह तथ्य बार-बार सामने आता रहा है कि वोटिंग के प्रति लोगों में उत्साह है और न ही प्रतिबद्धता है। यही कारण है कि अब चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटीज का सहारा लिया है।
हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का मानना है कि सेलिब्रिटीज का खासतौर पर युवा वोटरों पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि वे मानते हैं कि सेलिब्रिटीज के कहे पर युवाओं का असर होता है। लिहाजा अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर, कैप्टन महेंद्रसिंह धोनी औऱ बॉलीवुड स्टार इस मुहिम में अपना योगदान देंगे। जाहिर है ये सेलिब्रिटीज हमारे आधुनिक लोकतंत्र के नए नायक हैं।