घने कोहरे की धुंध में अठखेलियाँ करता सूरज, छुक-छुक करती टॉय ट्रेन का रोमांचक सफर, कंचनजंघा की बर्फ से ढँकी चोटियों के खूबसूरत नजारे और चाय के बागानों से सजी धरा... ऐसे अनगिनत नयनाभिराम खूबसूरत नजारों व रोमांचक पर्यटन स्थलों से भरपूर है दार्जीलिंग।
दार्जीलिंग का नाम आते ही हमें हिमालय की ठंडी वादियों में महकती गरमा-गरम चाय की चुस्कियाँ याद आती हैं। भारत में चाय के व्यवसाय का प्रमुख केंद्र बना दार्जीलिंग अपनी अप्रतिम प्राकृतिक खूबसूरती के कारण भी जाना जाता है। अंग्रेजों के समय से पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर दार्जीलिंग के घुमावदार पहाड़, पहाड़ी संस्कृति, कंचनजंघा की बर्फ से ढँकी खूबसूरत चोटियाँ और कल-कल बहती नदियाँ पर्यटकों को सदा से अपनी ओर आकर्षित करती रही हैं। झुलसाती गर्मी के इस मौसम में यदि आप किसी हिल स्टेशन की यात्रा का मन बना रहे हैं तो दार्जीलिंग आपके लिए बेहतर हिल स्टेशन हो सकता है, जहाँ जाकर आप अपने तन-मन को तरोताजा कर सकते हैं। यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न हैं-
टॉय ट्रेन 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्घ में बनी टॉय ट्रेन दार्जीलिंग हिमालयन रेल मार्ग और बेहतर इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना है। इस ट्रेन का पूरा ट्रेक 70 किमी का है। सड़कों के बीच हौले-हौले से गुजरती हुई यह ट्रेन पहाड़ के घुमावदार मोड़ों पर पर्यटकों का रोमांचक सफर का आनंद भी देती है। इस ट्रेन का सफर पर्यटकों के लिए दार्जीलिंग की खूबसूरती व यहाँ की संस्कृति से रूबरू होने का मौका देता है। तभी तो कहा जाता है कि टॉय के सफर के बगैर दार्जीलिंग की सैर अधूरी है। अपनी खूबियों व बेजोड़ इंजीनियरिंग का नमूना होने के कारण दार्जीलिंग हिमालयन रेलमार्ग को यूनेस्को ने विश्व संपदा घोषित किया है।
बतासिया लूप बेहतरीन इंजीनियरिंग का उदाहरण बना यह लूप पर्यटकों के सफर को रोमांचक बनाता है। दार्जीलिंग से 5 किमी की दूरी पर स्थित इस लूप पर टॉय ट्रेन एक यूनिक टर्न लेती है। इस लूप के पास स्थित बाजार में आप शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
टाइगर हिल : टाइगर हिल पर चढ़ाई करके पर्यटक कंचनजंघा की खूबसूरत चोटियों की मोहक छटा को निहार सकते हैं।
निप्पोजन मायोजी बौद्घ मंदिर भारत में कुल 6 शांति स्तूप हैं, जिनमें से यह एक है।
शाक्य मठ दार्जीलिंग से 8 किमी की दूरी पर स्थित शाक्य संप्रदाय का प्रसिद्ध मठ।
धूम गोंपा दार्जीलिंग से 8 किलोमीटर दूर स्थित धूम गोंपा में मैत्रेयी बुद्ध की मोहक प्रतिमा है। * बंगाल नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम * पैसेंजर रोप-वे * चाय के बागान * जापानी पीस पेगोडा * मिरिक
दार्जीलिंग की दूरी नजदीकी हवाईअड्डा बागदोगरा (सिलीगुड़ी), जो दार्जीलिंग से 90 किमी की दूरी पर स्थित है। नजदीकी रेल जोन : जलपाईगुड़ी।