जन्नत की कामयाबी के बाद अब महेश भट्ट जन्नत-2 के साथ तैयार हैं। एक बार फिर संगीत की कमान प्रीतम को सौंपी गई और गाने लिखने की जिम्मेदारी सईद कादरी को मिली है। गीत तू ही मेरा शफाकत अमानत अली की बेहतरीन गायकी के कारण और रूमानी लगता है। राहत फ़तेह अली खान ने गीत तेरा दीदार हुआ में थोड़ी तेज धुन पर अपनी आवाज दी है जो सुनने में नई और काफी कैची है। पर जावेद अली की आवाज में यह गीत ज्यादा बेहतर है।
गीत रब का शुकराना मोहित चौहान और अनुपम अमोद दोनों की ही आवाज में बेहतरीन शब्द और बंदिश के कारण दिल में बसने वाला गीत है। जन्नत के गीत हाँ तू है और जरा सा के बाद केके ने इस फिल्म के लिए गीत तुझे सोचता हू और जन्नत कहाँ गाया है। तुझे सोचता हूं में जज़्बात बखूबी छलकते हैं पर जरा सा की तर्ज पे बना जन्नत कहा इतना प्रभावशाली नहीं है। बंदिशें काबिले तारीफ़ हैं।