भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को कैंसर होने की खबर के बाद देशभर में उनकी सलामती की दुआएँ की जा रही हैं। युवराज के प्रशंसकों और दोस्तों के अलावा कई नामचीन हस्तियाँ भी युवी के स्वस्थ्य होने की कामना कर रही हैं। अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर कहा कि युवराज सुबह जागने के बाद खुद से कहो कि मैं दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा हूँ। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवराज को फाइटर बताते हुए कहा है कि युवी एक फाइटर हैं और वे जल्द ही वापसी करेंगे। योग गुरु बाबा रामदेव भी योग से युवी को ठीक करना चाहते हैं।
प्रियंका से मजबूत हुई कांग्रेस उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जिस तरह प्रियंका गाँधी अपने भाई राहुल गाँधी के समर्थन में उतरी हैं, उससे दूसरे राजनीतिक दल परेशान हैं। प्रियंका को भारी जन समर्थन मिल रहा है। वे जहाँ भी जा रही हैं, लोगों को हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ रहा है। एक सफल राजनेता की तरह वे गाड़ी से उतर कर, सुरक्षा घेरा तोड़कर आम जनता से मिलने में भी नहीं चूक रही है। राजनीतिक हलकों में अब कहा जा रहा है कि प्रियंका गाँधी के लिए सक्रिय राजनीति में उतरने का समय आ चुका है।
गूगल हटाएगी अपनी सामग्री वेबसाइट से आपत्तिजनक सामग्री हटाने के मुद्दे पर गूगल इंडिया तो झुक गई है, लेकिन फेसबुक, याहू और माइक्रोसॉफ्ट अब भी अड़े हुए हैं। गूगल इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उसने इंटरनेट से वे वेबपेज हटा दिए हैं, जिन पर आपत्ति थी। फेसबुक और याहू इंडिया ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई भी नहीं की जाना चाहिए। गौरतलब है कि कोर्ट ने फेसबुक सहित 21 वेबसाइट को अपने आपत्तिजनक कंटेट हटाने के लिए कहा था।
विदेश टाइम के पेज पर छाए प्रीत भरारा प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने अमेरिकी शेयर बाजार से अवैध कारोबार खत्म करने वाले वॉल स्ट्रीट के रहनुमा भारतीय मूल के अटार्नी प्रीत भरारा को अपने कवर पेज पर जगह दी है। विश्वभर के बाजारों में टाइम के ताजा अंक में भरारा दिखाई दे रहे हैं। भरारा ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से भेदिया कारोबार खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है। कवर स्टोरी में कहा गया है कि उन्होंने भेदिया कारोबार के दोषियों को दुनिया के सामने लाने का काम किया है।
दुनिया का सबसे सुंदर चेहरा एक्टर व मॉडल एम्मा वॉटसन को 2011 में दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा घोषित किया गया है। सुंदर चेहरों की सूची में एम्मा को पहला स्थान मिला। हैरी पॉटर की 21 साल की एम्मा लावण्य, सुडौलपन, आत्मविश्वास और सुंदरता पर खरी उतरी। लिस्ट में एक्टर और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट रिहाना, गायिका मारिया कॉटिलाड, एक्टर अंबर हर्डे पहले दस चेहरों में शामिल रही। मिला कुनिस तो जगह बनाने में सफल रही, लेकिन एंजेलिना जॉली और जेनिफर एन्सटन को लिस्ट में जगह नहीं मिली।
जुकरबर्ग ने खुद को हैकर बताया दुनियाभर के लोगों को एक दूसरे से जुड़ने में मदद करने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि मैं हैकर हूँ और मेरे इस हुनर ने ही फेसबुक को बुलंदियों पर पहुँचने में मदद की। यह बात जुकरबर्ग ने उस आलेख में कही, जो सरकारी एजेंसियों को सौंपा जाने वाला है। उन्होंने कहा हैकर मानते हैं कि कोई भी चीज सर्वश्रेष्ठ नहीं होती, उसमें हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। इसी हैकर सोच के बल पर मैंने दुनिया की सबसे कामयाब इंटरनेट कंपनी खड़ी की।