ये कैसी आधुनिकता!

ND
पिछले हफ्ते इंदौर के एक क्लब में टमेटिनो फेस्टिवल आयोजित किया गया। इसमें शामिल हुए युवाओं की हरकतें अखबारों में भी छपीं। खबरों में बताया गया कि यहाँ आए युवाओं ने खुलेआम शराब और सिगरेट पी और शर्मनाक हरकते करते रहे। फोटोग्राफ्स में लड़कियाँ बीयर पीते और सिगरेट पीते नजर आ रही थीं।

टमेटिनो फेस्टिवल मौज मस्ती का त्योहार है, लेकिन उसमें भी ऐसी बेहूदगी नहीं देखी जाती। क्लब के आयोजकों ने युवाओं को शराब पीने की छूट दी, जिसके कारण वहाँ हालात बेकाबू हो गए। आज इन युवाओं को समझने की जरूरत है कि सही मायनों में इसे आधुनिकता नहीं कहा जा सकता। अपने विचारों में आधुनिकता लाने की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें