अगर आप अच्छा लिख लेते हैं और आपको लगता है कि आपके लिखे गए को लोग काफी पसंद करते हैं, तब लेखन के क्षेत्र में भी आप अपना करियर बना सकते हैं। यह बाकी करियर के मुकाबले काफी अलग तरह का करियर है, क्योंकि यह क्रिएटिव फील्ड है। इसमें कल्पनाशीलता के अलावा लगातार काम करते रहने की काबिलियत भी होना जरूरी है।
किताब लेखन के क्षेत्र में
इस क्षेत्र में आने के पहले स्व-आकलन जरूर करें। सबसे पहले अपने लिखे को बार-बार पढ़ें और गौर करें कि आपने जो लिखा है क्या वह ठीक है या अच्छा है। इतना ही नहीं, अपने दोस्तों से इस संबंध में बातचीत करें और उन्हें भी यह बताएँ। अगर आपने अच्छा लिखा है, तब अखबारों या साहित्यिक पत्रिकाओं में भी आप अपने लेख भेज सकते हैं। शुरुआत छोटी पत्रिकाओं से करें। फिर अन्य पत्रिकाओं के लिए भी लिखें। बाद में कहानी आदि लिख सकते हैं और उसकी किताब भी प्रकाशित करवा सकते हैं।
स्क्रिप्ट राइटिंग में भी अवसर
स्क्रिप्ट राइटिंग कहानियाँ और कविताएँ लिखने से कुछ अलग होता है। स्क्रिप्ट में लिखी गई हर बात का फिल्मांकन किया जाता है। इसमें लेखक को यह सोचकर लिखना पड़ता है कि उसके द्वारा लिखी गई कहानी पढ़ी नहीं, देखी जाएगी। उसकी मेहनत का परिणाम उसे फिल्मांकन के बाद मिलता है। यह क्षेत्र ऐसा है, जिसमें आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही अच्छा फल मिलेगा। इसमें जरूरी है कि आप सही दिशा में मेहनत करें।
इंटरनेट बेहतरीन माध्यम
आप चाहें किसी भी भाषा में लिखना जानते हों इंटरनेट आपके लिए सबसे बेहतरीन माध्यम है। ब्लॉग के अलावा लेखन को फेसबुक के माध्यम से भी लोगों के बीच भेज सकते हैं और उनकी तत्काल प्रतिक्रिया भी ले सकते हैं। इंटरनेट पर ही आपके लेखन को ऐसे लोग पढ़ सकते हैं, जिन्हें इस प्रकार के लेखन की जरूरत हो।