जेट रिएक्शन से टूटेगा रिकॉर्ड

ND
रिचर्ड ब्राउन ने वर्ष 1999 में मोटरबाइक से वन वे रिकॉर्ड स्थापित किया था, जो कि 584 किमी प्रति घंटा था, जिसे उन्होंने उत्तरी उथाह स्थित सॉल्ट फ्लैट्‌स में बनाया था। यह दो रेस विपरीत दिशाओं से तय की गई थी और फिर उनका औसत निकाला गया था, परंतु तकनीकी कारणों से उनका यह रिकॉर्ड नहीं माना गया।

अब रिचर्ड फिर से रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं, पर उनके साथ समस्या यह आई थी कि आखिर वे रिकॉर्ड बनाने के लिए कौन-सी मोटरबाइक का प्रयोग करें। वर्तमान में जो रिकॉर्ड है वह 2010 में रॉकी रॉबिन्सन के नाम है और वह है 606 किमी प्रति घंटा। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रिचर्ड को कुछ नया करना था। रिचर्ड ने जेट रिएक्शन नामक बाइक की कल्पना की, जिसमें 930 किलोवॉट का हेलिकॉप्टर इंजन लगेगा। इसकी कल्पना तो काफी अच्छी थी, परंतु असल में इस पर काम करना काफी मुश्किल था। ऑफ्टर बर्नर से लेकर कई बातों का ध्यान रखना है।

रिचर्ड ने अपनी बाइक का डिजाइन बना लिया है और काम भी आरंभ हो चुका है। वे अगले वर्ष मार्च में ब्रिटेन की एयर फील्ड में इसकी टेस्टिंग करेंगे और 2013 में सॉल्ट फ्लेट्‌स में रिकॉर्ड बनाने का प्रयत्न करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें