अब बचे ही कितने हैं। कभी-कभी इतना गुस्सा आता है कि मन करता है कि खुद को ही मार डालूँ, लेकिन फिर सोचता हूँ इंडिया में अब शेर बचे ही कितने हैं। ------------------------ फर्क क्या? पति और पत्नी में क्या फर्क होता है? यही कि पति कोई भी बात एक कान से सुनता है और दूसरे कान से निकाल देता है, जबकि पत्नी दोनों कानों से सुनती है और मुँह से निकालती है। ------------------------ कितने हँसे? एक कहावत है जो हँसे उसका घर बसे, लेकिन सवाल उठता है कि घर बसने के बाद कितने हँसे? ------------------------ अकेले ही ठीक था जिंदगी कितनी तन्हा-तन्हा थी कोई भी अपना नहीं था एक भी अच्छा दोस्त नहीं था फिर तुम मेरी जिंदगी में आई और तब मुझे पता चला कि अकेले ही ठीक था यार। ------------------------ 103 बुखार है लड़के ने लड़की का हाथ पकड़कर कहा- यू आर सो हॉट, बेबी। लड़की ने हाथ खींचकर उसे थप्पड़ मारा और कहा- बेवकूफ मुझे 103 डिग्री बुखार है और तुझे आशिकी सूझ रही है।