द वर्ल्ड अलायंस फॉर यूथ इम्पॉवरिंग

ND
युवा किसी भी देश के लिए एक बड़ी संभावना है। एक बड़ा स्वप्न भी है और एक बड़ा यथार्थ भी। स्वप्न इसलिए है कि युवा शक्ति के आधार पर उन सपनों को देखा जा सकता है, जिसमें नेतृत्व और सहयोग है, समर्थन और समर्पण है, सक्रियता और हिस्सेदारी है और यथार्थ इसलिए है कि इस युवा शक्ति की बदौलत ही इन सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है। इसलिए एक संगठन इसी दिशा में काम करता है। यह संगठन है द वर्ल्ड अलायंस फॉर यूथ इम्पॉवरिंग यानी डब्ल्यूएवायई।

युवा शक्ति यदि संगठित नहीं है तो वह किसी बड़े विध्वंसकारी कामों में नष्ट हो सकती है और यही शक्ति यदि संगठित है तो दुनिया को पूरी तरह से बदल सकती है। उसे ज्यादा ईमानदार, ज्यादा न्यायपूर्ण, ज्यादा अहिंसक और ज्यादा सुंदर बना सकती है, जहाँ सब लोग मिलकर एक बेहतर से बेहतर दुनिया का स्वप्न देख सकते हैं। इसीलिए दुनिया के हर कोने में आज कई ऐसे संगठन हैं, जो युवाओं के लिए बहुत ही ऑर्गनाइज्ड तरीके से काम करते हैं।

इसमें से एक संगठन है द वर्ल्ड अलायंस फॉर यूथ इम्पॉवरिंग यानी डब्ल्यूएवायई। यह संगठन युवाओं को शारीरिक, आध्यात्मिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से समृद्ध करने की दिशा में पूरे समर्पण के साथ काम करता है। इसका एक बड़ा मकसद यही है कि वह अपनी दुनिया के तमाम छोटे-बड़े मुद्दों पर अपनी जिम्मेदारी का एहसास करे और इस बोध के साथ अपनी कम्युनिटी और सोसाइटी के लिए पैदा हो चुकी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें।

यह संगठन मुख्यतः अपने को कुछ खास क्षेत्रों में एकाग्र करता है, जिसमें लाइफ स्किल्स ट्रेनिंग, राष्ट्र निर्माण और सिविक गवर्नमेंट, युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन, मानवीय और शांति के प्रयास, अपराधों को रोकना और जेंडर इक्वालिटी के मुद्दों पर काम करता है और साथ ही युवाओं में जागरूकता पैदा करता है।

इन मुद्दों के लिए यूथ को फाइन आर्ट्‌स यानी म्यूजिक, पेंटिंग्स और फिल्म मेकिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। स्पोर्ट्‌स और टेक्नॉलॉजी से जोड़ा जाता है तथा शिक्षा तथा उद्यमिता से जोड़ता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें