नए साल में है इन फिल्मों का इंतजार

पिछला साल बॉलीवुड के लिए अच्छी खबर लेकर आया। मल्टीप्लैक्स के साथ एकल सिनेमा में भी अच्छी रौनक रही। सलमान खान और अजय देवगन सभी अभिनेताओं में सबसे भारी रहे। 2012 में दर्शकों को अपने पसंदीदा सितारों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। आज जानिए उन फिल्मों के बारे में, जिनके लिए बॉलीवुड के दर्शकों में अभी से क्रेज देखा जा रहा है।

तलाश
ND
निर्देशक- रीमा कागती
स्टार कॉस्ट- आमिर खान, करीना कपूर, रानी मुखर्जी
रिलीज डेट- 1 जून
आमिर खान ने इस सस्पेंस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। उनके लुक चेंज करने से लेकर मार्शल आर्ट्‌स की ट्रेनिंग की खबरें लगातार फिल्म के पक्ष में माहौल बना रही हैं। थ्री इडियट्‌स के बाद तलाश में आमिर को देखने के लिए दर्शकों में सबसे ज्यादा क्रेज है। इस दौड़ में सलमान और शाहरुख आमिर से बहुत पीछे हैं।

एक था टाइगर
ND
निर्देशक- कबीर खान
स्टार कॉस्ट- सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर शौरी
रिलीज डेट- अगस्त
सलमान खान की यह फिल्म ऑफबीट सस्पेंस थ्रिलर है। यह एक साइंटिस्ट की कहानी है, जिसे पाकिस्तान को परमाणु मिसाइल बेचने का आरोपी समझा जाता है। फिल्म में सल्लू का नया लुक देखने को मिलेगा। यशराज ने ऑफबीट किरदार के लिए सल्लू को भारी रकम दी है। कैट फैक्टर भी फिल्म के लिए फायदेमंद होगा।

अग्निपथ
ND
निर्देशक-करण मल्होत्रा
स्टार कॉस्ट-रितिक रोशन, संजय दत्त, ऋषि कपूर, प्रियंका चोपड़ा
रिलीज डेट- 26 जनवरी
विजय दीनानाथ चौहान के किरदार में रितिक रोशन द्वारा अभिनीत अग्निपथ इस साल की हॉट फिल्मों में से एक है। पुरानी फिल्म से विपरीत इस फिल्म की कहानी में काफी बदलाव किया गया है। संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा के किरदार भी काफी चर्चा बटोर रहे हैं। निर्माता करण जौहर इसे साल की सबसे डार्क फिल्म बता रहे हैं।

यश चोपड़ा नेक्स्ट
ND
निर्देशक- यश चोपड़ा
स्टार कॉस्ट- शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा
रिलीज डेट- नवंबर
वीर जारा के बाद आठ साल पश्चात निर्देशक यश चोपड़ा अपने फेवरेट एक्टर शाहरुख खान के साथ वापसी कर रहे हैं। यशराज बैनर के लिए ये फिल्म साल की सबसे अहम फिल्म है। एआर रहमान का संगीत और गुलजार की कलम जुड़ने के बाद फिल्म का पलड़ा हर तरह से भारी हो चुका है।

दबंग-2
ND
निर्देशक- अरबाज खान
स्टार कॉस्ट- सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद, विनोद खन्ना, प्रकाश राज
रिलीज डेट- नवंबर
2011 में दबंग की ही दबंगई छाई रही। इस साल के अंत में इसका सिक्वल प्रदर्शित होने जा रहा है। इस बार निर्देशक बदल गया है, लेकिन दबंग के लिए दर्शकों का क्रेज वैसा ही है। सल्लू के दीवानों को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म जबर्दस्त धमाका करेगी। दबंग का सिक्वल साल के अंत में रीलिज होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें