स्कार्फ : जो फबे वो पहनो

ND
1. अब स्कार्फ के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ रहा है। शाहिद कपूर और रणवीर कपूर ने अपनी कुछ फिल्मों में स्कार्फ पहनकर इसे युवाओं में अब बहुत पापुलर कर दिया है।

2. एक समय यह माना जाता था कि सिर्फ लड़कियाँ ही स्कार्फ का ज्यादा खूबसूरत इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अब लड़कों की टॉप लिस्ट में इसने जगह बना ली है।

3. स्कार्फ की खासियत यह है कि इसे थोड़ा सावधानी के साथ पहना जाए तो यह हर तरह की ड्रेस पर फबता है। यह लुक को एक दूसरा डायमेंशन देता है और और इससे अटेंशन भी बढ़ता है। यानी स्कार्फ के जरिए आप दूसरों से कुछ अलहदा नजर आते हैं।

4. स्कार्फ लगाने से लुक बिलकुल चेंज हो जाता है और यह कैजुअल वियर के साथ पहनो या प्रोफेशनल वियर, यानी दोनों के लिए हॉट साबित होता है। मतलब स्कार्फ सिर्फ कॉलेज गोइंग युवाओं को ही नहीं भाते, बल्कि प्रोफेशनल भी इसे तरजीह देते हैं।

5. इसमें कोई दो मत नहीं कि स्कार्फ जींस और टी-शर्ट पर ज्यादा फबेगा, लेकिन उसके कलर और फेब्रिक को लेकर कुछ सचेत रहना चाहिए।

6. अपने ड्रेसेज के कलर को देखते हुए स्कार्फ चूज करें और इससे भी जरूरी है कि यह भी देखें कि स्कार्फ आपकी पर्सनालिटी को सूट करता है कि नहीं।

7. इन दिनों कई फैब्रिक, कई पैटर्न और कई कलर्स में स्कार्फ उपलब्ध हैं। इसे पहनें और अपने लुक को और हॉट बनाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें