अखबार में बताया गया है कि कुछ तस्वीरें 'शायद ही कभी देखी गई हैं और अन्य तो कभी प्रकाशित भी नहीं हुई।' इन्हें 1995 में मेनहट्टन में एक शूट के दौरान लिया गया था। ये तस्वीरें फ्रांस की पुरुषों की एक पत्रिका के लिए ली गई थीं। यह पत्रिका अब बंद हो चुकी है। ये तस्वीरें फ्रांस के फोटोग्राफर एले दे बासेविले ने ली थी।
स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया तब 25 साल की थीं और मोनिकेर मेलेनिया के नाम से जानी जाती थीं। तस्वीरों के बारे पूछे जाने पर ट्रंप ने पोस्ट को कहा, 'मेलेनिया बेहद सफल मॉडलों में से एक थीं और उन्होंने कई फोटो शूट किए जिनमें से कई तो कवर और प्रमुख पत्रिकाओं के लिए थे। यह तस्वीर एक यूरोपीय पत्रिका के लिए ली गई थी लेकिन तब तक मेरी और मेलेनिया की मुलाकात नहीं हुई थी। यूरोप में इस तरह की तस्वीरें बहुत आम होती हैं।'
ट्रंप के प्रमुख सलाहकार जेसन मिलर ने कहा है कि रविवारीय के कवर पर मेलेनिया की नग्न तस्वीरें छापने में कोई समस्या नहीं है। मिलर ने कहा, ऋइसमें शर्मिंदा होने की बात ही नहीं है। वह एक खूबसूरत महिला हैं।' (भाषा)