एसएमएस पर मिलेगी कृषि सूचना

बुधवार, 3 अक्टूबर 2007 (22:40 IST)
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने यहाँ किसानों के लिए मोबाइल सूचना सेवा 'रायटर्स मार्केट लाइट' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पवार ने कहा कि सरकार ने किसानों को अपना उत्पादन किसी भी बाजार में जाकर बेंचने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिबंध को हटा लिया है जिससे अब किसान देश के किसी भी बाजार में अपने उत्पादन को अच्छे दाम में बेंचनेके लिए स्वतंत्र हैं। पवार ने कहा कि बढ़ते शहरी करण के कारण कृषि भूमि की निरतंर कमी हो रही है। इसका कारण बढती जनसंख्या भी है जिसके कारण लोगों के पास खेती कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 82 प्रतिशत लोगों के पास लगभग दो से डेढ एकड खेती से अधिक नहीं है।

राज्य कृषि विपणन बोर्ड मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने कहा कि मोबाइल सूचना परियोजना अप्रैल 2007 में शुरू हुई जिसके चलते लगभग 7500 किसानों ने अपने उत्पाद को अच्छे दामों में बेंच सके हैं। डनहोंने कहा कि मोबाइल सूचना सेवा में सूचना और मौसम की भी जानकारी मिल सकेगी। सूचना सेवा के लिए किसानों को एक महीने का 60 रु. और एक वर्ष के लिए 175 रु. भरने होंगे।

राज्य कृषि मंत्री बालासाहब थोराट ने कहा कि किसानों को अपना उत्पाद सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार गोदाम उपलब्ध कराएगी जिससे किसान सही समय पर अच्छे दामों में अपना उत्पाद बेंच सके। रायटर्स के निदेशक रोजमेरी मार्टिन ने कहा कि आरएमएल आर्थिक संस्थानों, कार्पोरेट और मीडिया को तेजी से सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें